बिहारशरीफ/सरमेरा : सरमेरा प्रखंड कार्यालय के सेवानिवृत्त आदेशपाल व सरमेरा निवासी महेंद्र राम के पुत्र व ट्रकचालक राम शरण राम की मौत रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में हो गयी. वह कोडरमा से हाईवा पर गिट्टी लादकर बाढ़ के लिए रवाना हुआ था. कोडरमा थाना क्षेत्र स्थित नोमा घाटी में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से साइड लेने में हाईवा पलट गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. शव के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. वह शनिवार की सुबह अपने घर से निकला था. बाढ़ के उमा घाट पर शव का दाह संस्कार किया जायेगा.
मृतक के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ : मृतक के कुल सात पुत्र व पुत्रियां हैं. इनमें बड़ी पुत्री की शादी की बात चल रही थी. अब इन बच्चों के लालन-पालन की चिंता से परिवार का बुरा हाल है. वृद्ध माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, मृतक की पत्नी माधुरी देवी व पुत्रियां शव के पास बिलखते हुए बार-बार बेहोश हो जा रही थी. पास में बैठीं घर व पड़ोस की महिलाएं पानी के छीटें मारकर सभी को होश में ला रही थीं.