बिहारशरीफ : प्रभात खबर की ओर से रविवार को बिहार बोर्ड और सीबीएसई की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं में अव्वल आने वाले जिले के 400 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. यहां टाउन हॉल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.
उन्होंने कहा कि आप सभी प्रतिभावान बच्चे नयी ऊंचाई को छुएं, यही हमारी कामना है. उन्होंने कहा कि ज्ञानी व्यक्ति को दुनिया सलाम करती है. दौलत वालों को दुनिया में भूखे मरते हुए देखा गया है, लेकिन ज्ञानी व्यक्ति कभी भूखा नहीं मरता. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस अवसर पर कार्यक्रम के सभी प्रायोजकों और उनके प्रतिनिधियों को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों ने प्रभात खबर के प्रयास की सराहना की.