पांच आरोपितों में तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
वार्ड सदस्य के पुत्र की हत्या
पांच आरोपितों में तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार अब केकरा सहारे जियबई हो रजवा…कह कर रो रही थी मां नशे में हंगामा कर रहे दामाद को पीटा, पहुंचाया हवालात बिहारशरीफ : साढ़ू के घर आया युवक हवालात जा पहुंचा. इसके पहले दामाद युवक की उनके ही ससुराल के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. […]
अब केकरा सहारे जियबई हो रजवा…कह कर रो रही थी मां
नशे में हंगामा कर रहे दामाद को पीटा, पहुंचाया हवालात
बिहारशरीफ : साढ़ू के घर आया युवक हवालात जा पहुंचा. इसके पहले दामाद युवक की उनके ही ससुराल के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब अपने ही ससुर, सास, साली व साले के हाथों बुरी तरह पिटे युवक की शिकायत थाना पुलिस तक जा पहुंची. इधर, ससुराल के लोगों से पिटाई के बाद दामाद गुस्से में हैं. दरअसल यह घटना चंडी थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव से जुड़ा है. सूत्रों के अनुसार, जहानाबाद जिले के मलहचक गांव निवासी स्व बाल गोविंद केवट का पुत्र राकेश कुमार के ससुर रामप्रवेश हैं. रामप्रवेश एवं इनका पूरा परिवार इन दिनों एक अन्य दामाद के घर धरमपुर गांव में ही रह रहे हैं.
इसलिए रामप्रवेश के दूसरे दामाद राकेश कुमार शराब के नशे में धुत होकर धरमपुर गांव में किसी पुरानी बात को लेकर हंगामा बरपा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान राकेश ने गाली-गलौज भी कर दी. ऐसे में ससुराल के लोगों का धैर्य जवाब दे गया तो उनलोगों ने अपने ही दामाद की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद यह शिकायत चंडी थाना पुलिस के यहां जा पहुंची.
तत्पश्चात, थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया. इधर, चंडी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शराब पीकर हंगामा करने व गाली गलौज करने के मामले में युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement