बिहारशरीफ : आम रास्ता को बंद करने के विरोध में दर्जनों मोहल्लेवासी सड़क पर उतर गये. इसके बाद शहर के रामचंद्रपुर नाला रोड को पटेल नगर मोहल्ले के पास जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने बताया कि स्थानीय पैला पोखर, कागजी मोहल्ला स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार ने स्थानीय नाला रोड पटेलनगर में एक जमीन की खरीद की है.
पिछले कई दिनों से डॉक्टर साहब यहां पर जमीन की चहारदीवारी करवा रहे थे. इसी दौरान सोमवार की देर रात उन्होंने अधिक संख्या में राज मिस्त्रियों एवं मजदूरों को लगवाकर एवं थाने की मिलीभगत से आम रास्ते को घेरकर वहां पर चहारदीवारी खड़ी करवा दी. ऐसी स्थिति में हमलोगों के घरों का रास्ता अब पूरी तरह से बंद हो गया है.
सड़क जाम की सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर यातायात थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, लहेरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार व कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटाया. इधर, मोहल्लेवासियों के आरोपों के संबंध में जब डॉक्टर साहब के मोबाइल पर कॉल किया गया तो स्वीच ऑफ पाया गया. तत्पश्चात, क्लिनिक में जाकर उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया.