30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में ही दूर होगी परेशानी

अगस्त से काम करने लगेगा पंचायत प्रशासन कार्यालय नहीं लगाना पड़ेगा प्रखंड कार्यालय का चक्कर बिहारशरीफ : अब प्रखंड कार्यालयों का चक्कर लगाने से ग्रामीणों को मुक्ति मिल जायेगी. जन सुविधा के लिए अब पंचायत स्तर पंचायत कार्यालय (प्रशासन) खोला जायेगा. पंचायत स्तर पर सरकारी कार्यों का निबटारा हो इसकी कवायद शुरू कर दी गयी […]

अगस्त से काम करने लगेगा पंचायत प्रशासन कार्यालय

नहीं लगाना पड़ेगा प्रखंड कार्यालय का चक्कर
बिहारशरीफ : अब प्रखंड कार्यालयों का चक्कर लगाने से ग्रामीणों को मुक्ति मिल जायेगी. जन सुविधा के लिए अब पंचायत स्तर पंचायत कार्यालय (प्रशासन) खोला जायेगा. पंचायत स्तर पर सरकारी कार्यों का निबटारा हो इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. जल्द ही पंचायत सरकार का सपना साकार होनेवाले हैं. इसके लिए पंचायतों में भवन बनाकर कार्यालय को शुरू किया जायेगा. अगस्त तक सभी पंचायतों में कार्यालय काम करने लगेगा. पंचायती राज विभाग के आदेश के बाद कवायद शुरू कर दी गयी है. जहां पंचायत सरकार के लिए भवन बन चुके हैं, जिसकी सूचना प्रखंड से मांगी गयी है. साथ ही जहां पंचायत सरकार भवन नहीं है,
वहां के लिए प्रखंड स्तर से सीओ से जमीन की विवरणी मांगी गयी है. जमीन मिलते ही पंचायती राज जिला शाखा की ओर से भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. जिला पंचायती राज प्रभारी पदाधिकारी शैलेंद्र नाथ ने बताया कि जमीन नहीं रहने पर पुराने सामुदायिक भवन या अन्य सार्वजनिक भवन का उपयोग भी किया जा सकता है. पंचायतस्तरीय कार्यालय में मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत रोजार सेवक, आवास सहायक बैठेंगे और मामलों का निबटारा करेंगे. यहां मामला नहीं सुलझने पर ही प्रखंड कार्यालय का सहयोग लिया जायेगा.
आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा कार्यालय : कार्यालय सप्ताह के सभी कार्य दिवस में खुले रहेंगे. कार्यालय में मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक सेवा देंगे. ग्राम पंचायत कार्यालय में बिजली, पानी, इंटरनेट युक्त टेलीफोन कनेक्शन, फर्नीचर, शौचालय की व्यवस्था होगी. ग्राम पंचायत कार्यालय के भवन के ऊपर कार्यालय का नाम अंकित किये जायेंगे ताकि आनेवाले को पता चल जाये कि पंचायत सरकार का कार्यालय है. सभी प्रखंड पंचायत पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कर जिला पंचायत राज पदाधिकारी के माध्यम से 20 अगस्त तक पंचायत राज विभाग को सूचना दिये जाने का आदेश जारी किया गया है. पंचायत कार्यालय चालू होने पर प्रमाण स्वरूप पंचायत कार्यालय की फोटो विभाग को भेजनी होगी.
आवेदन देने के लिए होगी काउंटर की व्यवस्था : ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन प्राप्त करने के लिए एक काउंटर बनाया जायेगा. ग्राम पंचायत कार्यालय में आनेवाले आंगतुकों के लिए कम से कम 20 लोगों के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था होगी. साथ ही विकसित बिहार का स्लोगन. सात निश्चय के कार्यों के संबंध में भी मानक सूचना कार्यालय की दीवारों पर होगी. साथ ही चहारदीवारी पर मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायतस्तरीय कर्मियों के नाम व मोबाइल नंबर भी लिखे रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें