बिहारशरीफ : ट्रैक्टर के अचानक पलटने से सवार चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. रविवार की शाम करीब छह बजे यह हादसा रहुई थाना क्षेत्र के इतासंग गांव के समीप हुआ. मृत चालक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कश्मीरीचक गांव निवासी मिश्री पासवान के करीब 30 वर्षीय पुत्र ललू पासवान के रूप में की गयी है. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक इतासंग गांव के समीप सड़क पर पूरब की ओर बने तालाब के पास अपने वाहन को पीछे कर रहा था. इसी दौरान वाहन गड्ढे में जाकर पलट गया. इसके बाद वाहन से चालक दब गया. इससे घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गयी.
सूत्रों के अनुसार, मृतक के दो पुत्री एवं एक पुत्र है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहारशरीफ रहुई सड़क को इतासंग गांव से समीप जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. इधर, सड़क जाम की सूचना पाकर रहुई थाना प्रभारी राकेश कुमार दलबल के साथ इतासंग पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. पत्नी शव के पास बार-बार विलाप कर बेहोश हो रही थी. आसपास बैठी परिवार की महिलाएं बेहोश हो रही मृतक की पत्नी को पानी के छींटे देकर उसे होश में ला रही थी. घटना के बाद मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.