करायपरसुराय (नालंदा) : हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग में चंदकुरा छिलका के पास अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के घोसी थाने के चुनुकपुर गांव निवासी पवन कुमार (22 वर्ष) के रूप में की गयी. हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर स्थित चंदकुरा छिलका से तीन सौ मीटर पश्चिम तटबंध पर गुरुवार की सुबह में खून से लथपथ एक युवक की लाश करायपरसुराय थाने की पुलिस ने बरामद की है.
मृतक के पास से मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान चुनुकपुर गांव निवासी पवन कुमार के रूप में की गयी. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा भी बरामद किया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.