शिविर में अनुपस्थित रहने वाले पंचायत जनप्रतिनिधियों के एक माह के भत्ते पर रोक
Advertisement
जनप्रतिनिधियाें को आपदा से बचाव के सिखाये गुर
शिविर में अनुपस्थित रहने वाले पंचायत जनप्रतिनिधियों के एक माह के भत्ते पर रोक एकंगरसराय : आपदा से बचाव के लिए गुरुवार को एकंगरसराय उच्च विद्यालय के सभागार कक्ष में पंचायत जनप्रतिनिधियों का तिथिवार पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्धघाटन स्थानीय विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने किया. इस अवसर पर उपस्थित पंचायत […]
एकंगरसराय : आपदा से बचाव के लिए गुरुवार को एकंगरसराय उच्च विद्यालय के सभागार कक्ष में पंचायत जनप्रतिनिधियों का तिथिवार पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्धघाटन स्थानीय विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने किया.
इस अवसर पर उपस्थित पंचायत जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने कहा कि सूबे की सरकार आपदा से बचाव के लिए गांव व टोलों में जीवन बसर करने वाले लोगों को जागरूक किया़ सूबे की सरकार आपदा से बचाव के लिए पहले से ही पूर्ण रूप से तैयारी कर ली है. विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि इस आपदा प्रशिक्षण शिविर में जो पंचायत जनप्रतिनिधि अनुपस्थित रहेंगे.
उनके एक महीने के भत्ते पर रोक लगाने का निर्देश बीडीओ मनोज कुमार पंडित व सीओ नवलकांत को दिया.
इस शिविर की अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने की. इस अवसर पर सीओ नवलकांत, बीडीओ मनोज कुमार पंडित, प्रमुख मनोरमा देवी, ट्रेनर नारायणपुर पंचायत के मुखिया रामकृष्ण सिंह, सरपंच रौशन कुमार, डोमन पंडित, कृष्णा सिंहा, संतोष यादव, अनिल कुमार, उपेन्द्र कुमार, नाजिर राकेश कुमार, मुखिया शिवसहाय, उप मुखिया शेरा सिंह, कपूर यादव समेत मंडछ, पार्थु एवं दनियावां पेंदापुर पंचायत के कई जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement