17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नहीं रहने पर हरगावां उच्च विद्यालय में हुआ हंगामा

एक शिक्षक पर बदसलूकी का लगाया आरोप बिहारशरीफ : सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हरगावां में बुधवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों द्वारा जमकर हंगामा किया गया. मौके पर पहुंचे साधनसेवी द्वारा विद्यालय के बच्चों तथा ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया गया. ग्रामीणों का कहना था कि माध्यमिक विद्यालय में बच्चों […]

एक शिक्षक पर बदसलूकी का लगाया आरोप

बिहारशरीफ : सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हरगावां में बुधवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों द्वारा जमकर हंगामा किया गया. मौके पर पहुंचे साधनसेवी द्वारा विद्यालय के बच्चों तथा ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया गया. ग्रामीणों का कहना था कि माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक नियुक्त नहीं है. मिडिल स्कूल के शिक्षकों द्वारा यहां पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. विद्यालय के नवम कक्षा में 85 एवं दशम कक्षा में 81 विद्यार्थी नामांकित हैं. इसी प्रकार मिडिल स्कूल में भी 450 विद्यार्थी पढ़ते हैं.
ग्रामीणों का कहना था कि अभी जिले में अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. यदि प्रधानाध्यापक शिक्षकों की रिक्तियां विभाग को देते तो यहां भी अतिथि शिक्षक नियुक्त हो सकते थे तथा बच्चों की पढ़ाई ढंग से हो पाती. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्णचंद्र कुमार द्वारा शिक्षा विभाग को लिखकर दे दिया गया कि यहां शिक्षक की जरूरत नहीं है. इसके कारण विद्यालय को शिक्षक मिलने की उम्मीद ही समाप्त हो गयी है. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक तथा अन्य शिक्षकों को घर कर काफी देर तक हो हल्ला किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चे भी शामिल हुए. घटना की सूचना मिलने पर साधनसेवी द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया.
विद्यालय के शिक्षक पर बदसलूकी का आरोप: इधर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वार विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार सिंह पर बदसलूकी तथा अपशब्द बोलने का आरोप लगा कर हंगामा किया गया. विद्यार्थियों का कहना था कि सहायक शिक्षक श्री सिंह का विद्यार्थियों के प्रति रवैया ठीक नहीं है. उन्हें इस विद्यालय से स्थानांतरित किया जाये. विद्यालय के छात्र विद्यालय की अन्य समस्याओं नामांकन आदि नहीं होने के कारण भी आक्रोशित थे.
क्या कहते हैं अधिकारी
गुरुवार को विद्यालय जाकर मामले की जांच की जायेगी. दोषी लोगों पर कार्रवाई तय है. अतिथि शिक्षक की नियुक्ति रामसा के विद्यालयों में होनी है. यह राज्य सरकार द्वारा पोषित विद्यालय है. शिक्षकों की कमी के संबंध में उच्चाधिकारियों से बात की जायेगी.
राजकुमार यादव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बिहारशरीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें