बिंद( नालंदा) : प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकघर मे पदस्थापित शाखा डाकपाल को वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया है. शाखा डाकपाल पर डाकघर मे लाभुकों की फिक्स जमा राशि, सुकन्या योजना सहित सरकारी राशि की हेरफेर करने का आरोप था.
जिला डाक अधीक्षक प्रमंडलीय बिहार ने जांच मे सही पाये जाने पर डाकपाल रामानुज शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. डाकपाल पर तीन लाख से अधिक की राशि गोलमाल करने का आरोप है. इन लोगों का पैसा किया गोलमाल धर्मेंद्र शर्मा 16 हजार, रीना देवी 24 हजार, बेबी कुमारी 28 हजार. इन तीनों ने डाकघर मे फिक्स कराया था. वहीं सुकन्या योजना मे रूपा कुमारी, अंजली कुमारी व प्रिया कुमारी सहित कई इसके शिकार बने हैं. अपनी जमा राशि नहीं मिलने लोगों मे काफी नाराजगी है. पैसे के लिए लाभुक रोज डाकघर का चक्कर लगा रहें है. डाकपाल सूर्य सिंह ने बताया कि गबन के आरोपी पर विभागीय जांच चल रही है.