सालिमपुर-तेलमर रोड पर हुई वारदात
Advertisement
रोड होल्ड अप कर वाहन सवारों से की लूटपाट
सालिमपुर-तेलमर रोड पर हुई वारदात बख्तियारपुर/ बिहारशरीफ : सालिमपुर थाना के तेलमर रोड पर लुटेरों ने मंगलवार की देर रात दौरान बदमाशों ने कई वाहन सवारों से लूटपाट की. इस दौरान पिस्तौल के बट से पीटा व फायरिंग भी की. वहीं, हजारों रुपये, मोबाइल आदि सामान लेकर फरार हो गये. इस बाबत पीड़ित नवीन कुमार, […]
बख्तियारपुर/ बिहारशरीफ : सालिमपुर थाना के तेलमर रोड पर लुटेरों ने मंगलवार की देर रात दौरान बदमाशों ने कई वाहन सवारों से लूटपाट की. इस दौरान पिस्तौल के बट से पीटा व फायरिंग भी की. वहीं, हजारों रुपये, मोबाइल आदि सामान लेकर फरार हो गये. इस बाबत पीड़ित नवीन कुमार, नालंदा जिले के ललुआडीह, तेलमर निवासी के आवेदन पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ पटना से बिहारशरीफ बाइक से लौट रहा था. अचानक फोरलेन से तेलमर रोड में घुसते ही रामपदार्थ स्थान के पास बबुल का पेड़ गिरा कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया. चार-पांच वाहन रुक गये. वाहन सवार लोग कुछ समझ पाते इससे
रोड होल्ड अप…
पहले ही सात-आठ की संख्या में बदमाश मौके पर आ धमके. उन्होंने हथियार का भय दिखा वाहन सवारों से लूटपाट शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर दो-तीन मुसाफिरों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की . लुटेरों ने लूटपाट के बाद पीड़ितों के हाथ- पैर भी बांध दिये. इस बीच एक चालक ने बोलोरो घुमा कर वापस पटना की ओर भागने का प्रयास किया. इससे आक्रोशित लुटेरों ने फायरिंग कर वाहन को रोक लिया. वहीं, चालक की बेरहमी से पिटाई की. बेखौफ लुटेरे तकरीबन आधा घंटा तक सड़क पर तांडव मचाते रहे. लुटेरों के घटनास्थल से फरार होने के बाद वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने सभी मुसाफिरों के हाथ -पैर में बंधी रस्सी खोली. तब जाकर पीड़ितों ने थाने पहुंच कर घटना की सूचना दी.
दो लुटेरों के नाम आये सामने
लूटपाट के दौरान बाचचीत से दो लुटेरों के नाम सामने आये हैं. पीड़ित राजीव व रोहित (दोनों नालंदा के तेलमर निवासी) ने पुलिस को जानकारी दी कि सभी बदमाश तकरीबन 25 वर्ष की उम्र के थे. इनमें एक लुटेरे का नाम बहादुर व दूसरे का मिंटु पुकार रहे थे. इस पर एक अन्य लुटेरा भड़क गया. उसने साथियों को नाम नहीं कोड वर्ड में बात करने की सलाह दी. इस संबंध में सालिमपुर थानेदार ने कहा कि पीड़ितों का बयान दर्ज किया गया है. पुलिस अपराधियों की पहचान कर पकड़ने के प्रयास में जुटी है. मारपीट में घायल दो लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement