ePaper

दहेज की खातिर हरनौत के बराह में नवविवाहिता को मार डाला

8 Feb, 2018 4:29 am
विज्ञापन
दहेज की खातिर हरनौत के बराह में नवविवाहिता को मार डाला

बुलेट के बाद कार के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित पति बीएसएफ का जवान, असम में है तैनात बिहारशरीफ/हरनौत : जिले के कल्याण बिगहा ओपी क्षेत्र के बराह गांव में मंगलवार की देर रात नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. वहीं, ससुरालवालों ने कहा कि बहू ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर […]

विज्ञापन

बुलेट के बाद कार के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित

पति बीएसएफ का जवान, असम में है तैनात
बिहारशरीफ/हरनौत : जिले के कल्याण बिगहा ओपी क्षेत्र के बराह गांव में मंगलवार की देर रात नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. वहीं, ससुरालवालों ने कहा कि बहू ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इधर, मायकेवालों ने कहा कि ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. शव को घर में छोड़ ससुरालवाले फरार हो गये हैं. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची ओपी पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
कल्याण बिगहा ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि, इस मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.
बेटी की मौत की खबर सुनते ही पहुंचे माता-पिता
बेटी रिंकी की मौत की खबर सुनते ही दीपनगर थाने के कोरई गांव निवासी रामाश्रय प्रसाद व माता सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान रोते हुए मां ने कहा कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए मेरी बेटी को मार दिया. उनका रो-रोकर बुरा हाल था.
2014 में हुई थी रिंकी की शादी
मृतका के पिता दीपनगर थाने के कोरई गांव निवासी रामाश्रय प्रसाद ने बताया कि उनकी बेटी रिंकी कुमारी की शादी 2014 में कल्याण बिगहा ओपी क्षेत्र के बराह गांव निवासी स्व. सीता राम सिंह के पुत्र त्रिलोकी नाथ सिंह के साथ हुई थी. उन्होंने बताया कि पति असम में बीएसएफ का जवान है. शादी के छह माह बाद ही दामाद त्रिलोकी ने बुलेट बाइक मांगी. किसी तरह दी. लेकिन, इसके बाद कार की मांग की जाने लगी. भाई पवन कुमार ने बताया कि बहन के मोबाइल एवं जेवरात को भी ससुरालवालों ने गायब कर दिया.
दो माह बाद घर आनेवाला था पति
रिंकी का पति त्रिलोकी दो माह बाद घर आनेवाला था. अवकाश नहीं मिलने के कारण वह घर नहीं आ रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि पत्नी ने कल मोबाइल पर बात की थी. बुधवार को रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बराह गांव में उनकी सास एवं एक देवर रहते हैं. देवर इंटर का परीक्षा देने के लिए चला गया था. सास ने बहू के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया. कमरे में उसका शव मिला.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar