बिहारशरीफ : चारा घोटाले के तार नालंदा से भी जुड़ने के संकेत मिले हैं. चारा ढोने में जिन वाहनों का नंबर ट्रेस हुआ था उनमें से कुछ का निबंधन नालंदा परिवहन कार्यालय से है. 1997 में सीबीआई ने उस समय जिला परिवहन कार्यालय से वाहनों से संबंधित रिपोर्ट मांगी थी. तत्कालीन डीटीओ ने 16 अक्तूबर, […]
बिहारशरीफ : चारा घोटाले के तार नालंदा से भी जुड़ने के संकेत मिले हैं. चारा ढोने में जिन वाहनों का नंबर ट्रेस हुआ था उनमें से कुछ का निबंधन नालंदा परिवहन कार्यालय से है. 1997 में सीबीआई ने उस समय जिला परिवहन कार्यालय से वाहनों से संबंधित रिपोर्ट मांगी थी. तत्कालीन डीटीओ ने 16 अक्तूबर, 1997 में सीबीआई रांची को वाहनों से संबंधित रिपोर्ट भेजी थी. गौरतलब है कि चारा घोटाले की सुनवाई रांची (झारखंड) में चल रही है.
इस मामले में सीबीआई रांची ने चारा घोटाले के एक मामले में जिला परिवहन कार्यालय से वाहनों से संबंधित रिपोर्ट मांगी है. सीबीआई के जज ने जिला परिवहन कार्यालय को आदेश जारी कर रिपोर्ट के साथ तलब किया है. सीबीआई के स्पेशल जज ने इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी को 12 फरवरी को उपस्थित होकर गवाही देने के लिए कहा है़ सीबीआई का आदेश पत्र आते ही पूरा परिवहन कार्यालय हरकत में आ गया है. फाइलों की खोजबीन में अधिकारी लग गये हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र नाथ ने बताया कि 1997 का मामला है. यह मामला चारा ढुलाई से संबंधित वाहनों का है. चारा ढुलाई में जिन वाहनों का इस्तेमाल हुआ, उनका निबंधन नालंदा परिवहन कार्यालय से था.
तीन वाहनों का दिया गया था नंबर : 1997 में डीटीओ कार्यालय से सीबीआई, रांची को बीईडब्ल्यूओ, बीएचवाई एवं बीआर 21 के गाड़ी से संबंधित रिपोर्ट भी गयी थी़ गौरतलब है कि गाड़ी संख्या बीएचवाई 1726, बीएचवाई 4554 एवं बीआर 21 9392 की निबंधन संख्या नहीं मिली थी़ डीटीओ कार्यालय ने एक से लेकर 118 वाहनों की सूची सीबीआई को भेजी थी.
फर्जी नंबर देने का हुआ खुलासा : जिला परिवहन कार्यालय का कहना है जिन वाहनों के नंबरों को खोजने का आदेश आया है, उनमें बीएचवाई 4554 नंबर का वाहन भी है. इस नंबर के वाहन का निबंधन नालंदा से नहीं हुआ है. शेष दो अन्य वाहनों के नंबरों की मालिकों की जानकारी के लिए फाइलें खंगाली जा रही हैं. इससे साफ होता है चारा घोटाले में चारा ढोने के लिए गलत नंबर के वाहनों का इस्तेमाल किया गया था.
सीबीआई को भेजी गयी थी रिपोर्ट
12 फरवरी को नालंदा के वर्तमान डीटीओ की रांची में होगी गवाही
सीबीआई ने जिला परिवहन पदाधिकारी को किया है तलब