23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में मामूली बात पर दो गुटों में गोलीबारी, तीन जख्मी

सभी जख्मी एक ही गुट के, दो घायलों को पटना रेफर किया गया बिहारशरीफ : बिहार थाना क्षेत्र का पहड़पुरा मोहल्ला शनिवार की सुबह तकरीबन पौने नौ बजे के आसपास अंधाधुंध गोलीबारी से दहल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो गुटों के बीच यह घटना बड़ी दरगाह के नया टोला व पहड़पुरा मोहल्ला के संकीर्ण लिंक […]

सभी जख्मी एक ही गुट के, दो घायलों को पटना रेफर किया गया

बिहारशरीफ : बिहार थाना क्षेत्र का पहड़पुरा मोहल्ला शनिवार की सुबह तकरीबन पौने नौ बजे के आसपास अंधाधुंध गोलीबारी से दहल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो गुटों के बीच यह घटना बड़ी दरगाह के नया टोला व पहड़पुरा मोहल्ला के संकीर्ण लिंक पीसीसी ढ़लाई पथ पर आवागमन को लेकर हुई. इस पूरे घटनाक्रम में दोनों गुटों द्वारा कई चक्र गोलीबारी किये जाने की जानकारी मिली है. आपस में जमकर रोड़ेबाजी भी हुई है. घटना में एक गुट के तीन लोग मो नौशाद, मो नबाव एवं मो तुफैल आलम गोली के शिकार हो गये.

पुलिस ने तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. चिकित्सकों ने दो को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही नालंदा के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पोरिका दल- बल के साथ घटनास्थल पर कैंप किये हुए हैं. इस मामले में फिलहाल छह लोगों को गिरफतार किया गया है. एसपी श्री पोरिका ने बताया कि सभी जख्मी युवक खतरे से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें