बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा जिले में आज मामूली बात को लेकर दो समुदाय के सदस्यों के बीच हुए एक संघर्ष में गोली लगने से तीन लोग घायल हो गये. नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में हुआ जहां पहाड़पुर इलाके में दो समुदायों के सदस्यों के बीच मामूली सी बात पर झगड़ा हो गया.
एसपी ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले वहां एक घंटे तक गोलीबारी और पथराव होता रहा. पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया. पोरिका ने बताया कि गोली लगने से तीन लोग घायल हो गये. इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें पटना के एक अस्पताल रेफर किया गया है. एक व्यक्ति का इलाज बिहारशरीफ में सदर अस्पताल में किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. इलाके में पूरी तरह से सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए जल्द ही शांति समिति की एक बैठक बुलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें-
VIDEO : सीवान में भक्ति योग आश्रम के महंत पर अपराधियों ने किया चाकू से हमला, उसके बाद…