वाहन व 4000 पाउच शराब के साथ चालक धराया
Advertisement
झारखंड निर्मित शराब की बड़ी खेप बरामद
वाहन व 4000 पाउच शराब के साथ चालक धराया बिहारशरीफ : नालंदा में उत्पाद विभाग को देसी शराब की बड़ी खेप बरामद करने में फिर एक बड़ी कामयाबी मिली है. झारखंड निर्मित देसी शराब के पाउच की यह बड़ी खेप शुक्रवार की अहले सुबह दीपनगर थाना क्षेत्र के बिजवनपर रेलवे गुमटी के समीप एक पिकअप […]
बिहारशरीफ : नालंदा में उत्पाद विभाग को देसी शराब की बड़ी खेप बरामद करने में फिर एक बड़ी कामयाबी मिली है. झारखंड निर्मित देसी शराब के पाउच की यह बड़ी खेप शुक्रवार की अहले सुबह दीपनगर थाना क्षेत्र के बिजवनपर रेलवे गुमटी के समीप एक पिकअप वैन से बरामद की गयी है. नालंदा के उत्पाद अधीक्षक प्रह्लाद भूषण ने बताया कि उन्हें मुख्यालय से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में देसी शराब भेजी जा रही है. इसके बाद तुरंत एक टीम गठित कर रेलवे गुमटी के समीप पहुंच गये और वहां कुछ देर रुकने के बाद भाग रहे पिकअप वैन को जब रुकने को कहा तो चालक तेजी से वैन को भगाने लगा. इसके बाद टीम ने खदेड़कर वैन को चालक सहित धर दबोचा. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान वैन के फर्श में एक तहखाना मिला जिसमें रखे गये झारखंड निर्मित देसी शराब का 4000 पाउच बरामद किये गये. पकड़ा गया चालक बख्तियारपुर थाने के टेका बिगहा गांव निवासी भुलू राय का पुत्र हीरा राय है. पूछताछ के दौरान चालक हीरा ने बताया कि वह कोडरमा से देसी शराब को लोड कर गायघाट जा रहा था.
बरामद शराब गायघाट में किसे और किस जगह पर कब डिलिवरी दी जाने वाली थी को लेकर चालक से पूछताछ की जा रही है. गठित टीम में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक राजकुमार चौधरी, अवर निरीक्षक दीपक कुमार सेगल, सिपाही दीपक कुमार दास, सर्वजीत ठाकुर, सुधीर कुमार ठाकुर, शशि कुमार ठाकुर, साहेब कुमार गुप्ता एवं सैप बल के उदय प्रसाद, मुन्ना सिंह, नरेंद्र महतो, टोप सिंह, गृहरक्षक जवान राजन कुमार गौतम, कुमार संजीत कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement