28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना रॉयल्टी जमा किये चल रहे ईंट भट्ठे

खुलासा. ईंट भट्ठा संचालकों को खनन विभाग के नोटिस की भी नहीं है परवाह खनन विभाग करीब 100 ऐसे ईंट भट्ठा संचालकों पर दर्ज करायेगा मामला बिहारशरीफ : जिले में सैकड़ों ईंट भट्ठा संचालित है. इन ईंट भट्ठों के संचालकों द्वारा खनन विभाग को धड़ल्ले से राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. ईंट मनमाने […]

खुलासा. ईंट भट्ठा संचालकों को खनन विभाग के नोटिस की भी नहीं है परवाह

खनन विभाग करीब 100 ऐसे ईंट भट्ठा संचालकों पर दर्ज करायेगा मामला
बिहारशरीफ : जिले में सैकड़ों ईंट भट्ठा संचालित है. इन ईंट भट्ठों के संचालकों द्वारा खनन विभाग को धड़ल्ले से राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. ईंट मनमाने दाम पर बेच ईंट भट्ठा संचालक खूब मुनाफा कमा रहे हैं. मगर खनन विभाग को टैक्स नहीं दे रहे हैं. वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 में जिले के करीब 100 ईंट भट्ठा संचालकों ने स्वामित्व की राशि (रॉयल्टी) खनन विभाग को जमा नहीं करायी है. इस संबंध में विभाग द्वारा बार-बार ईंट भट्ठा संचालकों को नोटिस भेजा गया है. इसके बावजूद ईंट भट्ठा संचालक खनन विभाग के नोटिस को कोई तवज्जो नहीं दे रहे हैं.
इस कारण खनन विभाग के अधिकारियों ने ऐसे ईंट-भट्ठा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है. जिला खनन पदाधिकारी रवींद्र राम ने बताया कि जिले के लगभग 100 ईंट भट्ठा संचालकों पर रॉयल्टी की राशि पिछले दो वित्तीय वर्षों से बकाया है. रॉयल्टी की राशि नहीं करने वाले ईंट भट्ठा के मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इस संबंध में विभाग के मुख्यालय को भी सूचना दे दी गयी है. मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में रॉयल्टी नहीं जमा करने वाले ईंट भट्ठा संचालकों को नोटिस भेजा गया है. नोटिस के बाद भी जो ईंट भट्ठा संचालक रॉयल्टी की राशि जमा नहीं कर पाये हैं उन्हें एक सप्ताह के अंदर राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. निर्धारित समय तक बकाया राशि जमा नहीं करनेवाले ईंट भट्ठा संचालकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने बताया कि रॉयल्टी बकाये वाले ईंट भट्ठा संचालकों की सूची अंचल अधिकारियों व थानाध्यक्षों को भी भेज दी गयी है.
इन ईंट भट्ठा संचालकों पर है विभाग की रॉयल्टी बकाया
मेसर्स मकान ईंट उद्योग, अस्ता, थरथरी
मेसर्स मां ईंट उद्योग, नरारी, थरथरी
मेसर्स त्रिशूल ईंट उद्योग, धरमपुर, चंडी
एमबीएम ईंट उद्योग, सालेपुर, चंडी
टीएसवीएस ईंट उद्योग, धरमपुर, चंडी
पीआएस ईंट उद्योग, गोनावां, मानपुर
एसएन ईंट उद्योग, पावा, दीपनगर
विजय ईंट उद्योग, गंगा बेलॉर, दीपनगर
गोलू ईंट उद्योग, अलौदिया, मानपुर
श्रीराम ईंट उद्योग, अमरपुरा, दीपनगर
स्टार ईंट उद्योग, जियर, मानपुर
डीआरएस ईंट उद्योग, मजीदपुर, मानपुर
जेएमडी ईंट उद्योग, मेघी, दीपनगर
आकाश ईंट उद्योग, नौरंगा, बिंद
शिवम ईंट उद्योग, नोआवां, बिंद
न्यू कमला ईंट उद्योग, अख्तियारपुर, बिंद
अर्चना ईंट उद्योग, सैदपुर, बिंद
राजीव ईंट उद्योग, अलीपुर, बिंद
साईं ईंट उद्योग, रसलपुर, बिंद
आरसीबी ईंट उद्योग, बहोदी बिगहा, करायपरशुराय
राजा ईंट उद्योग, मजरैटा, करायपरशुराय
गणेश ईंट उद्योग, गंगा बिगहा, करायपरशुराय
एनबीसी ईंट उद्योग, सोनचरी, परवलपुर
कुमार ईंट उद्योग, शंकरडीह, परवलपुर
एमडीएच मगध ईंट उद्योग, बदौनी, परवलपुर
दुर्गा ईंट उद्योग, सोनचरी, परवलपुर
शिवम ईंट उद्योग, दरूआरा, नूरसराय
एबीसी ईंट उद्योग, मथुराबाद, नूरसराय
विष्णु ईंट उद्योग, पपरनौसा, नूरसराय
जेएमजे ईंट उद्योग, दादपुर, नूरसराय
राम ईंट उद्योग, अहियापुर, नूरसराय
सोनी ईंट उद्योग, जगदीशपुर तियारी, नूरसराय
मां तारा ईंट उद्योग, बेगमपुर, नूरसराय
गिलानी ईंट उद्योग, गिलानी, सारे
शिवम ईंट उद्योग, जाना, सारे
नंदन ईंट उद्योग, बेनार, सारे
जानकी ईंट उद्योग, गिलानी, सारे
राज ईंट उद्योग, अमावां, सारे
पीएसपी ईंट उद्योग, अमावां, सारे
जेएमजे ईंट उद्योग, सारे
निभा ईंट उद्योग, नोआवां, अस्थावां
(खनन विभाग से प्राप्त सूची के अनुसार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें