दुस्साहस. पिस्तौल की नोक पर मुंह बंद कर दो से मारपीट
Advertisement
राइस मिल से 6.50 लाख लूटे
दुस्साहस. पिस्तौल की नोक पर मुंह बंद कर दो से मारपीट सिलाव (नालंदा) : स्थानीय बैंक मोड़ के पास भुई रोड में स्थित सुनील यादव की मुद्रिका राइस मिल में बुधवार की रात में छह की संख्या में रहे अपराधी करीब 6.50 लाख रुपये लूट कर भाग गये. अपराधी राइस मिल के पीछे स्थित शौचालय […]
सिलाव (नालंदा) : स्थानीय बैंक मोड़ के पास भुई रोड में स्थित सुनील यादव की मुद्रिका राइस मिल में बुधवार की रात में छह की संख्या में रहे अपराधी करीब 6.50 लाख रुपये लूट कर भाग गये. अपराधी राइस मिल के पीछे स्थित शौचालय का वेंटिलेटर तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये और वहां सो रहे दो लोगों को पिस्तौल दिखा कर बंधक बना घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए गोदरेज तोड़ कर छह लाख 50 हजार रुपये लूट लिये.
राइस मिल में सो रहे मिस्त्री विनोद कुशवाहा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि संचालक सुनील यादव की राइस मिल से थोड़ी दूर हलीमचक गांव के पास अपना मुद्रिका पेट्रोल पंप है. प्रतिदिन की तरह पेट्रोल पंप के मैनेजर डब्ल्यू जी चार लाख 50 हजार रुपये कैश लेकर आये थे. वहीं, राइस मिल के दो लाख रुपये थे. सभी पैसे गोदरेज में रखे हुए थे. रात्रि में वह डब्ल्यू जी के साथ राइस मिल में सो रहे थे. इसी बीच छह की संख्या में अपराधी अंदर घुस गये. अपराधी पिस्तौल दिखा कर गोदरेज की चाबी मांगने लगे. जब हमलोगों ने चाबी नहीं दी, तो हम दोनों को अपराधी लात-घूसा से मारने लगे. इसके बाद गोदरेज तोड़ कर उसमें रखे छह लाख 50 हजार रुपये अपराधियों ने ले लिये. उसने यह भी बताया कि पुलिस वहीं पर पेट्रोलिंग कर रही थी, मगर पुलिस को इस घटना की भनक तक नहीं लगी.
अपराधी मिल के अंदर हम दोनों का मुंह बंद कर पिस्तौल की नोक पर मारपीट करते रहे. अपराधी राइस मिल में रखी मोटरसाइकिल भी ले जाने लगे, मगर पुलिस के डर से कुछ दूरी पर जाकर बाइक छोड़ कर भाग गये. उसने बताया कि कुछ दिन पहले भी इस राइस मिल में चोरी की घटना हुई थी. उसने यह भी बताया कि सभी अपराधियों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया, छानबीन की जा रही है. अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement