बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश
Advertisement
देश भर के ऊर्जा मंत्री करेंगे राजगीर में बैठक
बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश बिजली उत्पादन केंद्र की स्थापना पर होगी चर्चा राजगीर : आगामी दस से 11 नवंबर को राजगीर में होने वाले देश भर के ऊर्जा मंत्री व ऊर्जा सचिव की बैठक को लेकर यहां तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. राजगीर में बिजली व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त […]
बिजली उत्पादन केंद्र की स्थापना पर होगी चर्चा
राजगीर : आगामी दस से 11 नवंबर को राजगीर में होने वाले देश भर के ऊर्जा मंत्री व ऊर्जा सचिव की बैठक को लेकर यहां तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. राजगीर में बिजली व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है. यहां के मुख्य मार्गों पर केवल तार बिछाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. रेल कर्मी दिन रात कर एक- एक तार व पोल गाड़ने, टॉसफॉर्मर को बदलने का काम कर रहे हैं. वहीं तार से सटने वाले पेड़ों के टहरियों की छटाई भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
इस कार्य को लेकर पिछले दस दिनों से राजगीर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गया है. पूरे दिन बिजली आपूर्ति ठप कर काम किया जा रहा है. बिजली आपूर्ति देर शाम सात बजे तक बाधित रहता है. जिससे यहां के आम लोगों सहित सभी व्यावसायिक, पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को पेयजल का भी संकट उठाना पड़ रहा है. बताया जाता है कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सहित देश के सभी राज्यों के ऊर्जा मंत्री व सचिव का यहां दो दिवसीय बैठक होना है. इसको लेकर यहां उच्च स्तरीय बैठक का भी आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हो चुका है. यहां होने वाले इस बैठक में देश के बिजली समस्या से लेकर नये बिजली उत्पादन केंद्र की स्थापना सहित कई बड़े निर्णय होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार बैठक की तैयारी का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं गुरुवार को राजगीर आने वाले हैं. इसको लेकर किला मैदान में हेलीपैड का निर्माण किया गया है. परंतु श्री कुमार के आगमन को लेकर अभी तक अधिकारी पुष्टि नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement