राजगीर (नालंदा) : शहर के रेलवे गुमटी के पास हसनपुर तालाब के निकट शैलेश कुमार के घर से सोमवार की रात को चोरों ने ग्रील व कमरे का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपये के सामान चुरा लिये. चोरी गये सामान में गहना, कपड़ा, बर्तन, जमीन के कागजात, पॉलिसी के कागज शामिल हैं. पीड़ित शैलेश कुमार ने बताया कि सोमवार की रात को वह और उसकी पत्नी शशिकला कुमारी, भाई प्रवीण कुमार गेट में ताला बंद कर ऊपरी तल्ले पर सोने चले गये थे.
शैलेश कुमार के भाई प्रवीण कुमार जो कि सिलाव जीविका में एरिया को-ऑर्डिनेटर के पद पर बहाल है ने बताया कि मंगलवार की सुबह पांच बजे जब उठे, तो ऊपरी तल्ले पर जाने वाले ग्रील का ताला टूटा देखा. इसके बाद वह मेन गेट के पास ताला खोलने गया, तो वहां पर भी ताला टूटा पाया. साथ ही कमरों का भी ताला टूटा मिला. इसके बाद उसने भाई को बताया. शैलेश कुमार ने इसकी सूचना तुरंत राजगीर थाने को दी और हसनपुर गांव के उपप्रमुख सुधीर कुमार व मुखिया प्रतिनिधि मुकेश पासवान को भी इसकी सूचना दी.
पीड़ित ने बताया कि चोरों ने कमरे में रखे छठ के बर्तन सहित अन्य बर्तन, गोदरेज में रखे गहने, बक्से में रखे कपड़े, जमीन के कागजात, एलआईसी के कागजात सहित अन्य सामान चोर ले भागे. शैलेश कुमार ने बताया कि 10 दिन पहले शाम के समय ही घर के पास से उनकी बाइक भी चोरी हो गयी थी, जिसका अब तक पता नहीं चल सका. सोमवार की सुबह घटना की जानकारी पाकर राजगीर थाने की पुलिस पहुंची और पीड़ित परिवार से जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि जब से रेलवे गुमटी के पास ओवरब्रीज बनाने का काम चल रहा है और वहां पर उसका गोदाम बनाया गया है. उसके बाद से हसनपुर व आसपास के घरों में चोरी की घटना बढ़ गयी है. मुखिया प्रतिनिधि मुकेश पासवान ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली.