14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रखरखाव के अभाव में जर्जर हो गयीं कई सड़कें

तेघड़ा : प्रखंड क्षेत्र में समुचित रखरखाव, घटिया निर्माण व देखभाल के अभाव में कई सड़कों की स्थिति जर्जर हो गयी है. आलापुर-गौड़ा सड़क यत्र-तत्र टूट गयी है. गौड़ा गांव में भी सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है. शोकहारा बरौनी कटहरिया प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क तेघड़ा और भगवानपुर प्रखंड के लगभग पांच दर्जन गांवों की […]

तेघड़ा : प्रखंड क्षेत्र में समुचित रखरखाव, घटिया निर्माण व देखभाल के अभाव में कई सड़कों की स्थिति जर्जर हो गयी है. आलापुर-गौड़ा सड़क यत्र-तत्र टूट गयी है. गौड़ा गांव में भी सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है. शोकहारा बरौनी कटहरिया प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क तेघड़ा और भगवानपुर प्रखंड के लगभग पांच दर्जन गांवों की लाइफलाइन है.

जिला मुख्यालय, बाजार, बरौनी स्टेशन जाने के लिए यह एकमात्र प्रमुख मार्ग है. धनकौल और कटहरिया के बीच मुसबारा बांध पर सड़क जानलेवा हो गयी है. इस बांध पर बनी पुलिया का एक तरफ की रेलिंग ध्वस्त हो गयी है, जो किसी बड़े हादसे का सबब बन सकता है. मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत हाल ही में निर्मित पासोपुर-जानकीपुर पथ कई जगहों पर धंसने लगा है. बदहाल सड़कों के कारण वाहनों के परिचालन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है और हादसे को आमंत्रित कर रहा है.

वहीं, जर्जर सड़क व पुलिस की निष्क्रियता के कारण इस पथ पर आये दिन शाम ढलते ही छिनतई की घटना होती रहती है. इससे लोग शाम ढलने से पहले घर लौट जाते हैं. तीनपनिया पुल के समीप शाम ढलते ही अपराधी तत्वों का जमावड़ा होने लगता है, जो मौका मिलते ही छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें