18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रेस नहीं पहनी तो भत्ते पर रोक

जायजा. जिले के तीन अस्पतालों का किया गया निरीक्षण निरीक्षण के दौरान ड्रेस में नहीं थीं नर्सें सिविल सर्जन ने की कार्रवाई बिहारशरीफ : ड्यूटी के दौरान ड्रेस में नहीं रहना पड़ गयी महंगी. जिले के तीन नर्सों की ड्रेस भत्ता पर रोक लगा दी गयी. यह खामियां अस्पतालों के निरीक्षण के क्रम में पायी […]

जायजा. जिले के तीन अस्पतालों का किया गया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान ड्रेस में नहीं थीं नर्सें
सिविल सर्जन ने की कार्रवाई
बिहारशरीफ : ड्यूटी के दौरान ड्रेस में नहीं रहना पड़ गयी महंगी. जिले के तीन नर्सों की ड्रेस भत्ता पर रोक लगा दी गयी. यह खामियां अस्पतालों के निरीक्षण के क्रम में पायी गयीं. उक्त कार्रवाई नालंदा के सिविल सर्जन ने की. साथ ही, कहा गया कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो. अस्पताल में ड्यूटी के दौरान ड्रेस में ही रहें. ड्रेस में नहीं रहने वाले कर्मियों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. अतैव ड्रेस कोड का पालन अक्षरश: किया जाये.
कल्याण बिगहा अस्पताल में नहीं बिछी थीं सतरंगी चादरें:सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने रविवार को जिले के तीन अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कहीं नर्सें ड्रेस में ड्यूटी करती नहीं पायी गयीं तो कहीं अस्पताल के वार्डों में लगे बेडों पर सतरंगी चादरें बिछी हुई नहीं पायी गयी. इतना ही नहीं कहीं प्रसव कक्ष भी गंदा पाया गया. सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में कल्याण बिगहा रेफरल अस्पताल का औचक जांच की गयी.
इस दौरान वहां रोस्टर के अनुसार डॉक्टर कार्य करते तो पाये गये.परंतु वार्डों के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि बेडों पर दिवस के मुताबिक सतरंगी चादरें नहीं बिछी हुईं थी. उस दिन दूसरे रंग की चादरें बेड पर बिछी थी. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेफरल प्रभारी को सख्त निर्देश दिया कि दिवस के अनुसार निर्धारित रंगों की सतरंगी चादरें ही बिछाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही, रोस्टर के अनुसार डॉक्टर व कर्मियों की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित हो.
चंडी की दो नर्सें ड्यूटी में ड्रेस में नहीं थी
इसी तरह सिविल सर्जन डॉ सिंह ने चंडी पीएचसी का निरीक्षण किया.इस दौरान ड्यूटी पर तैनात ए ग्रेड की कुंती सिन्हा व सुनीता कुमारी ड्रेस कोड में नहीं पायी गयीं.इस मामले को सीएस ने गंभीरता से लिया.ड्रेस में ड्यूटी नहीं करने के आरोप में उक्त नर्सों के ड्रेस भत्ता पर सिविल सर्जन ने रोक लगा दी.साथ ही सख्त निर्देश दिया कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो और ड्यूटी के दौरान ड्रेस कोड में रहें.इतना ही नहीं अस्पताल के डिस्पले बोर्ड पर डॉक्टरों की ड्यूटी से संबंधित प्रदर्शित नहीं किया गया था.इस मामले को भी सीएस ने गंभीरता से लेते हुए अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि डिस्पले बोर्ड पर डॉक्टरों के नाम प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें.कार्यों में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाये.
नूरसराय अस्पताल का प्रसव कक्ष पाया गंदा
नूरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी सिविल सर्जन डॉ.सिंह ने औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान जब सिविल सर्जन अस्पताल के प्रसव कक्ष का जायजा लेने के लिए पहुंचे तो कक्ष में गंदगी पायी गयी.गंदगी देख वे भौंचक रह गये.उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सख्त हिदायत दी कि किसी भी सूरत में प्रसव कक्ष गंदा नहीं रह पाये.
इसे नियमित रूप से सफाई करायी जाय.इतना ही नहीं अस्पताल परिसर की हमेशा सफाई कराते रहें.ताकि अस्पताल परिसर बराबर साफ-सुथरा रहे.सिविल सर्जन डॉ.सिंह ने ड्यूटी में तैनात एएनएम विद्यावती को ड्रेस कोड में नहीं पाया.ड्रेस कोड में नहीं रहने के आरोप में उक्त एएनएम के ड्रेस भत्ता पर भी रोक लगा दी.उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इस बाबत को सख्त निर्देश दिया कि ड्रेस कोड का पालन हरहाल में सुनिश्चित करायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें