29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बसचालक को आयी झपकी, मारा धक्का, तीन मरे

लापरवाही. पूर्णिया से पटना आ रही बस ने खेमनीचक के पास बाईपास पर सीमेंट लदे ट्रैक्टर को मारी टक्कर पटना/फुलवारीशरीफ : पूर्णिया से पटना आ रही कृष्णा रथ बस के ड्राइवर को झपकी आने से रविवार की सुबह 5:20 बजे खेमनीचक के पास बाइपास पर बड़ा हादसा हुआ. यात्रियों से भरी बस सीमेंट लदी ट्रैक्टर […]

लापरवाही. पूर्णिया से पटना आ रही बस ने खेमनीचक के पास बाईपास पर सीमेंट लदे ट्रैक्टर को मारी टक्कर
पटना/फुलवारीशरीफ : पूर्णिया से पटना आ रही कृष्णा रथ बस के ड्राइवर को झपकी आने से रविवार की सुबह 5:20 बजे खेमनीचक के पास बाइपास पर बड़ा हादसा हुआ. यात्रियों से भरी बस सीमेंट लदी ट्रैक्टर से टकरा गयी. इस दौरान ट्रैक्टर में तेज धक्का लगा जिससे ट्रैक्टर पर सवार चालक और मजदूर सड़क पर गिर गये.
जिसमें चालक समेत तीन लोग बस के पहिये के नीचे आ गये, जिससे तीनों की मौत हो गयी. मरने वालों में ट्रैक्टर चालक पटना के मौजीपुर नदी थाना के जेठुली निवासी स्व जगदेव राय का पुत्र महेश राय (25), मौजीपुर नदी थाना के कच्ची दरगाह निवासी चंदेश्वर राय का पुत्र भोला राय (23 ) शामिल है, जबकि घायलों में बख्तियारपुर के पास सालिमपुर थाना के रुपस मरुआही गांव निवासी बिन्देश्वर राम के पुत्र उदय राम एवं पूर्णिया से पटना आ रही बस सवार महिला यात्री मीना देवी ( 60 ) शामिल हैं. हालांकि घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें, तो बस में सवार कई यात्रियों को हल्की चोटें आयी हैं, जो इलाज कराने अन्यत्र चले गये. बताया जा रहा है कि रमेश की एक साल पहले शादी हुई थी.
घटना के बाद गुस्साये लोगों ने न्यू बाईपास रोड को खेमनीचक के पास तीन घंटे तक जाम कर जम कर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली कृष्णा रथ बस समेत कई वाहनों में जम कर तोड़-फोड़ की और बाइपास का आवागमन बाधित कर दिया. जबकि बस का चालक और खलासी फरार होने में सफल हो गये.
सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर रामकृष्णा नगर, पत्रकार नगर, कंकड़बाग समेत कई थानों की पुलिस पहंची और लोगों को समझा-बुझा कर किसी तरह शांत कराया गया और सड़क से जाम हटवाया. लोग मृतकों के परिवारोंवालाें को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. ट्रैफिक थाना पुलिस ने बस को जब्त किया और थाने ले गयी. ट्रैफिक थाना इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान ने बताया की बस पूर्णिया से आ रही थी और सुबह में सीमेंट लोडेड ट्रैक्टर में पीछे से धक्का मार दिया, जिससे ट्रैक्टर चालक और दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी.
वाहनों के दबाव में थमती रही रफ्तार
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु व एनएच की सड़कों पर रविवार को भी वाहनों का दबाव कायम रहने से रुक-रुक जाम की स्थिति बन रही थी. जाम की यह स्थिति पटना से हाजीपुर जाने वाले मार्ग व हाजीपुर से पटना आने वाले मार्ग पर थी. इसी बीच सड़क दुर्घटना के बाद सुबह में एनएच को खेमनीचक के समीप जाम कर दिये जाने से भी वाहनों के परिचालन में मुश्किल आ गयी थी.
पलटने से बाल-बाल बची बस
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बाईपास के नीचे गिरने से बाल-बाल बच गयी और अगर बस नीचे गिर जाती, तो हालात और भी भयावह हो सकते थे. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस वक्त बस और ट्रैक्टर की टक्कर हुई उस दौरान बहुत तेज आवाज हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें