12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार व ट्रक में भिड़ंत, एक की मौत

घटना के बाद ट्रक का चालक फरार बिहारशरीफ : शनिवार की देर रात्रि ट्रक व मारूति कार में हुई सीधी भिड़ंत में मारुति कार सवार एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान रविवार की सुबह हो गयी,जबकि कार सवार दूसरे व्यक्ति का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता […]

घटना के बाद ट्रक का चालक फरार
बिहारशरीफ : शनिवार की देर रात्रि ट्रक व मारूति कार में हुई सीधी भिड़ंत में मारुति कार सवार एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान रविवार की सुबह हो गयी,जबकि कार सवार दूसरे व्यक्ति का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के छोटी पहाड़ी निवासी विपिन कुमार अपने एक मित्र शहर के कमरूद्दीनगंज निवासी मुन्ना कुमार के साथ दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव से वापस घर लौट रहे थे.मारुति कार ज्योंही थाना क्षेत्र के सकड़ौल गांव के पास पहुंचा कि सामने से आ रही एक ट्रक की मारूति कार से जोरदार भिड़ंत हो गयी.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया,जहां रविवार की सुबह मुन्ना कुमार की मौत हो गयी.थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया.ट्रक का चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा.इस संबंध में ट्रक के चालक के खिलाफ थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है.
बस की ठोकर से तीन लोग जख्मी: हरनौत. बस की ठोकर से बाइक सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसा एनएच 31 पर स्थित एक शो-रूम के समीप घटी. घटना रविवार की दोपहर की है. घायलों की पहचान भैंसासुर मोहल्ला निवासी राजेंद्र शर्मा की पत्नी गिरजा देवी, सुबोध कुमार के पुत्र सुबिंद कुमार एवं गोपाल शर्मा के पुत्र निखिल कुमार के रूप में की गयी है. बाइक सवार निखिल कुमार ने बताया कि वह अपने घर पटना से नानी घर बिहारशरीफ छठ पूजा का प्रसाद पहुंचाने जा रही थी.
वह अपनी बाइक पर नानी गिरिजा देवी एवं ममेरा भाई सुबिंद कुमार को बैठा रखा था. बाजार में लगी भीषण जाम के कारण होंडा शो रूम के पास वह सड़क किनारे कच्ची मार्ग से धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ रहा था. उसी दौरान तेज गति से पीछे से आ रही एक यात्री बस से उसकी बाइक की ठोकर हो गयी.घायलों को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
धावा दलों का गठन, छापेमारी का आदेश: बिहारशरीफ. बाल श्रमिक पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक धावा दलों का गठन किया गया है.
यह दल जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच परख करेगी.यदि बाल श्रमिक कराते पाये गये तो संबंधित नियोजकों पर श्रम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.जिला श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी ने बताया कि जिले के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है कि अपने-अपने क्षेत्रों में समय-समय पर छापेमारी अभियान चलाते रहें.
ताकि बाल श्रम पर पूरी तरह से रोक लगायी जा सके.बाल श्रम कराने वालों को चिंहित कर उस पर नियम संगत कार्रवाई की जाय.उन्होंने बताया कि पिछले दिनों शहर में एक मोमबती फैक्ट्री में धावा दल के द्वारा छापेमारी की गयी थी.इस दौरान 18 बाल श्रमिकों को बरामद किया गया था.उन्होंने कहा कि बाल श्रम कराने वालों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.साथ ही एेसे नियोजकों को चिंहित कर ठोस कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें