सिलाव : रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के घर को चोरों ने निशाना बनाया व नकदी सहित पांच लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि सभी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयासरत है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सिंह कॉलोनी निवासी व पेशे से रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर विजय प्रसाद सिंह व उनके एक किरायेदार अभय कुमार छठ को लेकर अपने-अपने गांव चले गये थे.
गुरुवार की मध्य रात घर का ताला तोड़कर में चोर अंदर प्रवेश कर गये और बक्सों को तोड़कर 85 हजार रुपये नकद सहित करीब चार लाख की संपत्ति उड़ा लिये. शुक्रवार की सुबह जब गृहस्वामी घर लौटे, तो उन्होंने अपने किरायेदार के घर के सारे सामान को बिखरा पाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष से मामले की ली.