10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोरलेन निर्माण की बाधाएं खत्म

बिहारशरीफ : गया-बिहारशरीफ फोर लेन के निर्माण में नालंदा के 22 गांवों की जमीन जायेगी. नवादा जिले के 36 गांवों व गया जिले के 42 गांवों की जमीन भी इस फोर लेन में जायेगी. जमीन अधिग्रहण का कार्य अंतिम चरण में है. वहीं बिजली पोलों एवं बिजली के तारों को रास्ते से हटाने के लिए […]

बिहारशरीफ : गया-बिहारशरीफ फोर लेन के निर्माण में नालंदा के 22 गांवों की जमीन जायेगी. नवादा जिले के 36 गांवों व गया जिले के 42 गांवों की जमीन भी इस फोर लेन में जायेगी. जमीन अधिग्रहण का कार्य अंतिम चरण में है. वहीं बिजली पोलों एवं बिजली के तारों को रास्ते से हटाने के लिए नालंदा व नवादा जिलों में सारी तैयारी कर ली गयी है.

इस फोर लेन के निर्माण में पेड़ों की कटाई का काम बाधा उत्पन्न कर रही थी, जिसका फॉरेस्ट क्लियरेंस मिल जाने से यह बाधा भी दूर हो गयी है. इस फोर लेन करीब 93 किलोमीटर है. इस फोर लेने में कई बाइपास भी बनाये जाने हैं. इस फोर लेन का निर्माण जापान की कंपनी जायका के सहयोग से किया जा रहा है. इस फोर लेन के निर्माण पर करीब 1408 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जायका कंपनी से इस फोर लेन का निर्माण तेजी से चल रहा है. पुल-पुलिया का निर्माण कार्य के साथ ही सड़क निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है. हैदराबाद की कंपनी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है
. इस फोर लेन के बन जाने से बुद्धिस्ट सर्किट क्षेत्र में पर्यटकों व आमलोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी. इस सड़क की कनेक्टिविटी गया, डोभी, पटना के अलावा मोकमा, बरबीघा व बिहारशरीफ से हो जायेगा. पटना-बख्तियारपुर एनएच 30, बख्तियापुर-रजौली एनएच 31 के इस फोर लेन की कनेक्टिविटी हो जाने से पर्यटक सुविधाएं बढेंगी. बौद्ध पर्यटकों गया से हिसुआ होते हुए राजगीर, नालंदा आने के लिए इस सड़क का इस्तेमाल कर सकेंगे. गया बिहारशरीफ फोर लेन पांच बाइपास,चार रेल ओवरब्रिज, छह बड़े पुल व अनेक छोटे पुल का निर्माण किया जाना है. इस फोर लेने सड़क की चौड़ाई सात मीटर होगी. सड़क के दोनों किनारों पर साढ़े तीन-तीन मीटर का फ्लैंक के बाद सवा दो मीटर चौड़ा फुटपाथ का भी निर्माण किया जायेगा.
गया से बिहारशरीफ का सफर होगा आरामदायक : इस फोरलेन सड़क के निर्माण हो जाने से गया से हिसुआ-राजगीर होते हुए बिहारशरीफ का सफर सुलभ हो जायेगा तथा सफर में समय की बचत भी होगी. अभी बिहारशरीफ से गया जाने में दो से ढाई घंटे का समय लगता है. इस फोरलेन सड़क का निर्माण हो जाने के बाद यह सफर एक से डेढ़ घंटे का हो जायेगा.
नवादा जिले के 36 व गया जिले के 42 गांवों की जायेगी जमीन
क्या कहते हैं अधिकारी
बिहारशरीफ-गया फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके निर्माण की सारी बाधाएं दूर कर ली गयी हैं. जमीन अधिग्रहण का कार्य अंतिम चरण में है. इस फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर बौद्ध सर्किट के पर्यटकों के साथ आमलोगों को आवागमन में काफी सहूलियतें होंगी. पूर्व में निर्माण कार्य में कुछ अड़चनें आ रही थीं, जो अब दूर हो गया है.
डॉ त्यागराजन एसएम, जिलाधिकारी, नालंदा
यहां बनेंगे ओवरब्रिज
गया के मानपुर, नवादा के बैजनाथपुर, हिसुआ व राजगीर में.
यहां बनेंगे पांच बाइपास
गया के मानपुर, वजीरगंज, नवादा के तुंगी-मंझवे, नवादा के हिसुआ व नारदीगंज में
यहां बनेंगे बड़े पुल
गया के फल्गू नदी, गया के पैमार नदी, नवादा के तुंगी नदी, नवादा के तिलैया नदी, नवादा के नारदीगंज में पंचाने नदी पर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें