बिहारशरीफ : स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में 31 अक्तूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आयोजित होने वाले 142 वें जयंती समारोह की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. जिले में पहली बार भव्य रूप से आयोजित होने वाले इस समारोह की तैयारी को लेकर सरदार पटेल विचार मंच के सदस्यों सह कार्यक्रम के आयोजकों ने श्रम कल्याण केंद्र मैदान का निरीक्षण किया. आयोजन समिति के सदस्य कौशलेंद्र कुमार, राजीव रंजन पटेल, अविनाश मुखिया, संजयकांत सिन्हा, अनिरुद्ध कुमार व भोला जी ने मंच निर्माण एवं पंडाल निर्माण की तैयारी का जायजा लिया. इन लोगों ने बताया कि समारोह में सात हजार कुर्सियां, वीआईपी चेयर आदि लगाये जायेंगे.
उन्होंने बताया कि यह समारोह पटेल विचार मंच के बैनर तले ऐतिहासिक होगा. इसके लिए गांव-टोले के लोगों को आमंत्रण भेजा रहा है. समारोह का उद्घाटन राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ सुनील कुमार होंगे. मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में विधान पार्षद नीरज कुमार भी मौजूद रहेंगे.