23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति स्तूप विश्व को शांति का संदेश देगा : राज्यपाल

आयोजन. जापान, श्रीलंका सहित कई देशों के बौद्ध भिक्षु हुए समारोह में शामिल राजगीर में विश्व शांति स्तूप की वर्षगांठ मनी बिहारशरीफ/राजगीर : राजगीर की पावन भूमि पूरे विश्व को शांति का संदेश दे रहा है. यहां के कण-कण में तथागत बुद्ध की पवित्र आत्मा समाहित है. इस पवित्र तीर्थ में आकर मनुष्य बुद्ध के […]

आयोजन. जापान, श्रीलंका सहित कई देशों के बौद्ध भिक्षु हुए समारोह में शामिल

राजगीर में विश्व शांति स्तूप की वर्षगांठ मनी
बिहारशरीफ/राजगीर : राजगीर की पावन भूमि पूरे विश्व को शांति का संदेश दे रहा है. यहां के कण-कण में तथागत बुद्ध की पवित्र आत्मा समाहित है. इस पवित्र तीर्थ में आकर मनुष्य बुद्ध के दया और मैत्री भाव में खो जाता है. सूबे के राज्यपाल सत्यपाल मलिक राजगीर के रत्नागिरि पर्वत शिखर पर स्थित विश्व शांति स्तूप के 48 वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के सकारात्मक तथा सृजनात्मक दर्शन से ही विश्व का कल्याण हो सकता है. विश्व में शांति स्थापित करने के लिए बौद्ध दर्शन से ही कारगर समाधान है. राज्यपाल मलिक ने दिनकर की रचना- ‘संस्कृति के चार स्तंभ’ का हवाला देते हुए कहा कि कर्म की ही जगत में प्रधानता है. भगवान बुद्ध ने सत्य तथा अहिंसा को अपने कर्मों में समाहित करने का संदेश देकर मानवता को चीरस्थाई बनाने का संदेश दिया.
यह विश्वशांति स्तूप पूरे विश्व को सदियों तक शांति का संदेश देता रहेगा. राज्य के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने ‘बुद्धं शरणं गच्छामिश’ का संदेश से अपने व्याख्यान की शुरूआत करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के संदेशों को अपनाकर ही विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है. उन्होंने विश्व शांति स्तूप के प्रबंधक टी ओकोनवी तथा प्रमुख भिक्षु शांति सुगोयी जी महाराज के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि राजगृह का विश्वशांति स्तूप पूरे विश्व में भगवान बुद्ध के विचारों का विस्तार कर शांति का संदेश दे रहा है. मंत्री कुमार ने बौद्ध सर्किट को पर्यटकों के लिए तीव्र यातायात सुविधाओं से जोड़ने की जरूरत पर जोर दिया. इसके पूर्व प्रमुख बौद्ध भिक्षु शांति सुगोयी के नेतृत्व में भगवान बुद्ध तथा फिजुई गुरू जी पूजा-अर्चना की गई. इस मौके पर जापान से आये श्रद्धालुओं तथा बौद्ध भिक्षुओं द्वारा पालि भाष के प्रमुख ग्रंथों का पाठ तथा पूजा-अर्चना किया गया. इस मौके पर ग्रामीण विकास व संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार, विधायक रवि ज्योति, चंद्रसेन प्रसाद, प्रधान सचिव, बुद्ध बिहार सोसायटी की सचिव श्वेता महारथी, जापाने के सीजीसी ग्रुप के चेयरमैन अतिहीरो होरूची सहित बड़ी संख्या में देश-विदेशी बौद्ध भिक्षु व अनुआयी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें