9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कश्मीर के युवाओं को भाया बिहार, बोले-अब आते रहेंगे

कश्मीर के युवाओं को भाया बिहार, बोले-अब आते रहेंगे

मुजफ्फरपुर.

जिला प्रशासन व नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्त्वावधान में कश्मीरी युवा विनिमय कार्यक्रम 2024 -25 वतन को जानो के तहत संवाद सत्र का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. अनंतनाग, कुपवाड़ा, बारामूला, बडगाम , श्रीनगर, पुलवामा के 132 युवा प्रतिभागियों के बीच डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार ने संवाद किया. जम्मू-कश्मीर के छह जिलों के टीम लीडर द्वारा बिहार व मुजफ्फरपुर विजिट का अनुभव बताया. सभी प्रतिभागियों ने बिहार की सांस्कृतिक विविधता, छठ-पूजा का महत्त्व, बिहार का लिट्टी-चोखा व बिहार की भाषा और लोगों के व्यवहार को अद्वितीय व अनुपम बताया. सभी ने बिहार विजिट के दौरान दिये गये सत्कार, सम्मान-प्रोटोकॉल को यादगार लम्हा बताया. कहा कि बिहार विजिट की सुंदर अनुभूति है. अब बार-बार बिहार आने का मन करेगा. डीएम व एसएसपी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए टीम लीडर को बिहार का स्मृति चिह्न भेंट की तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया.

इसके बाद प्रतिभागियों से संवाद स्थापित किया व बिहार की सांस्कृतिक विविधता, ऐतिहासिक धार्मिक महत्त्व से प्रतिभागियों को अवगत कराया. उन्होंने बिहार की पावन धरती पर बौद्ध, जैन, सिख सहित सभी धर्मों से संबंधित स्थलों की अहमियत, वैशाली, विक्रमशिला विवि, नालंदा विवि, मगध साम्राज्य तथा बिहार की अन्य ऐतिहासिक जगह, विविधतापूर्ण संस्कृति की चर्चा की. पवित्र गंगा नदी बिहार को दो भागों में बांटती है. उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार. कार्यक्रम में डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर, एसडीओ श्रेया श्री, डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel