प्रतिनिधि, मोतीपुर एनएच-27 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर बलमी चौक के समीप बुधवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव को पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. थानाध्यक्ष राजन कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव जिस स्थिति में मिा है, उससे लगता है कि युवक के किसी गाड़ी से गिरने के कारण मौत हुई है. युवक के गले में कंबल भी लपेटा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है