मोतीपुर. कथैया थाना पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के दौरान शाही चौक के समीप से बाइक सवार एक अपराधकर्मी को पिस्टल एवं एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी गश्त कर रही थी. तभी एक बाइक बरूराज की ओर से आ रही थी. इसे रोक कर पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल और एक गोली बरामद की गयी. गिरफ्तार बदमाश की पहचान कथैया थाना क्षेत्र सघनपुरा गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार सूरज कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है