पुराना थाना के पास हुई घटना, गंभीर स्थिति में किया गया रेफर प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के पुरानी दरभंगा रोड में पुरानी थाना के सामने शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौंद दिया़ गंभीर रूप से जख्मी होने पर सीएचसी बोचहां लाया गया. वहां से गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान करनपुर उत्तरी के बबन सहनी के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है. घटना को लेकर लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक सुबह में बाजार जा रहा था. तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिसके बाद उसे आसपास के लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से एसकेएमसीएच भेज दिया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है