25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामुदायिक भवन निर्माण में अड़चन, गलत भूमि चयन से काम रुका

Work stopped due to wrong land selection

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-एक के अंतर्गत चयनित सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण की सात योजनाओं में से चार में बाधा उत्पन्न हो गयी है. सहायक और कनीय अभियंताओं के निरीक्षण में पाया गया कि कई स्थानों पर या तो गड्ढे वाली भूमि आवंटित कर दी गयी है या फिर वह विवादित है. कुछ जगहों पर ग्रामीणों के विरोध के कारण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है, जबकि कुछ स्थानों पर मानक के अनुरूप भूमि का चयन नहीं किया गया. अभियंताओं ने इन स्थलों पर कार्य शुरू करने में असमर्थता जतायी है, जिसके बाद कार्यपालक अभियंता ने जिला कल्याण पदाधिकारी को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है. उन्होंने इन स्थलों को छोड़कर वैकल्पिक भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है ताकि निर्माण कार्य समय पर शुरू हो सके. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गायघाट और औराई में दो-दो स्थानों पर और सकरा में चिह्नित भूमि पर कार्य करने में परेशानी आ रही है. वैकल्पिक भूमि की तलाश कर उसका सीमांकन और नजरी नक्शा जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

इन जगहों पर आवंटित भूमि पर कार्य करने में आ रही है कठिनाई

सकरा के मड़वन उर्फ अजिजनगर पंचायत की सांघोपट्टी महादलित टोला में प्रस्तावित भूमि विभागीय मानक से कम है (30×50 वर्गफीट जबकि आवश्यकता 50×60 वर्गफीट है)

गायघाट के कांटा पिरौछा में चिह्नित भूमि सड़क स्तर से 10-12 फीट गहरी है, जिससे जलजमाव की समस्या बनी रहेगी और निर्माण लागत बढ़ेगी

औराई के सहिलाबल्ली में प्रस्तावित भूमि पर ग्रामीणों ने निजी स्वामित्व का दावा किया है, जिससे कार्य रुका हुआ है

औराई के भलूरा में प्रस्तावित भूमि मानक से बहुत कम है, जिससे निर्माण संभव नहीं है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel