एंबुलेंस चालक के नहीं होने पर ऑटो से अस्पताल पहुंचाया वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर वेटिंग रूम में बैठी महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने तत्काल प्लेटफॉर्म एक पर प्राथमिक उपचार केंद्र को सूचित किया. सबसे पहले ड्रेसर पहुंचे.गंभीर स्थिति देखकर तुरंत डॉक्टर को बुलाया. हालांकि, घबराए परिजनों ने डॉक्टर का इंतजार न करते हुए महिला को बाहर अस्पताल ले जाने का निर्णय ले लिया. परिजन जब महिला को लेकर सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचे, तो वहां एंबुलेंस खड़ी थी, लेकिन चालक नहीं था. परिजन ऑटो रिक्शा में महिला को बैठाकर रवाना हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

