खुला तार खेत में गिरा था, जिसमें सटने से महिला ने दम तोड़ा प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र की रामकृष्ण दुबियाही पंचायत के शेख धनवत गांव में बुधवार की दोपहर एक महिला की करंट लगने से मौत हो गयी. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. महिला की पहचान शेख धनवत गांव निवासी नारायण सहनी की पत्नी कलवा देवी (55) के रूप में हुई है. वहीं पुत्र राज कुमार सहनी ने जैतपुर पुलिस को आवेदन दिया है, जिसमें बताया है कि बुधवार को कलवा देवी गांव के ही उमेश भगत की बोरिंग के पास खेत में काम कर रही थी. उमेश भगत अपनी बोरिंग पर बांस-बल्ले के सहारे बिजली का खुला तार ले गया था, जो खेत में गिरा था, जिसकी चपेट में मेरी मां आ गयी़ करेंट लगने से मां का बायां हिस्सा बुरी तरह झुलस गया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि महिला के पुत्र के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है