मारवाड़ी समुदाय की महिलाओं ने मंदिरों में की पूजा
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मारवाड़ी समुदाय की महिलाओं ने सोमवार को ईशर गणगौर तीज पूजा की. इस मौके पर सोलह कुआं के जल, दूब, जौ और गुलाल से ईशर गणगौर की पूजा की गयी. पूजा के लिये सूतापट्टी स्थित सालासर हनुमान मंदिर में सबसे अधिक भीड़ रही. यहां सुबह से दोपहर तक 500 महिलाओं ने पूजा की. इसके अलावा अन्य मंदिरों में भी पूजा के लिये महिलाओं का तांता लगा रहा. महिलाओं ने पूजा कर परिवार की सुख, शांति, समृद्धि व सुहाग के लिए भगवान शंकर व पार्वती स्वरूप ईशर गणगौर की पूजा की. सभी भक्तों के लिए मंदिर परिवार की ओर से विशेष प्रसाद की व्यवस्था की गई थी. शाम में महिला मंडल ने हर्षोल्लास के साथ गुलाल खेलते हुए सीढ़ी घाट पर ईशर गणगौर की प्रतिमा का सिकंदरपुर सीढ़ी घाट पर विसर्जन किया. पूजा कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव किशन तुलस्यान, कन्हैया साह, मंटू सुरेका, राजीव बंका, संजय पोद्दार, कांजू छापरिया, बिनोद चौधरी, राधा बंका, रेखा तुलस्यान, सीमा सर्राफ, पिंकी शर्मा, मधु बारोलिया, उषा बारोलिया औी रेशु नाथानी मुख्य थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है