: नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली है महिला
: पुलिस ने पति से मोबाइल पर बातचीत कर थाने बुलाया
संवाददाता , मुजफ्फरपुर: दो साल तक डेट करने के बाद किया है कोर्ट मैरिज
विवाहिता का कहना था कि वह पटना जिला की रहने वाली है. दो साल तक पटना में ही एक दूसरे को डेट किया. उसका पति वहां पर एक निजी फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था. दोनों शादी करने को राजी हुए तो परिजन नहीं माने. फिर कोर्ट से मैरिज करके नगर थाना क्षेत्र में आठ माह से किराये के मकान में रह रहे हैं.
: पति ने 15 दिन पहले भी मोबाइक पर चैटिंग को लेकर की थी लड़ाई 15 दिन पहले भी अपने पति को मोबाइल पर चैटिंग करते हुए पकड़ी थी. पूछा कि किससे चैटिंग कर रहे हो इस बात पर उसने लड़ाई कर लिया था. हाल में ही उसने शहर के एक मॉल में नयी नौकरी पकड़ी है. उसको आशंका है कि वहां पर ही उसका किसी दूसरी लड़की से दोस्ती हुई होगी. : पति नहीं माना तो कर दूंगी एफआइआर विवाहिता ने पुलिस से कहा कि आप मेरे पति को समझाइए अगर फिर भी वह नहीं सुधरा तो वह एफआइआर कर देगी. प्रेमी के चक्कर में अपना पूरा घर परिवार छोड़कर उसके साथ चली आयी. अगर वह धोखा देगा तो उसको जेल भिजवा दूंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

