24.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: आधे घंटे की बारिश के बाद स्टेशन रोड पर जलभराव, यूनिवर्सिटी में धंसा कल्वर्ट

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में आधे घंटे की बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया लेकिन जलजमाव से परेशानी भी बढ़ गई. नालों की सफाई नहीं होने से स्टेशन रोड धर्मशाला चौक के पास जलजमाव हो गया, बारिश के बाद नाले का कचरा ओवरफ्लो होकर सड़क पर जमा हो गया

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी के बीच अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद बुधवार की दोपहर झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. मौसम भी सुहाना हो गया है. लेकिन आधे घंटे तक ही हुई बारिश से शहर के स्टेशन रोड धर्मशाला चौक के समीप जलजमाव हो गया.

सड़क पर फैल गई नाले की गंदगी

स्टेशन रोड में स्मार्ट सिटी से दोनों तरफ बने नाला से जिस रफ्तार में पानी निकलना चाहिए. वह नहीं निकल पा रहा है. बारिश के बाद नाले की गंदगी भी सड़क पर फैल गयी है. कलेक्ट्रेट परिसर में भी डीटीओ और रजिस्ट्री ऑफिस की तरफ जाने वाली सड़क पर पानी जमा हो गया है. इससे सड़क पर बने गड्ढे में गिर कई लोग जख्मी हो गये. खनन ऑफिस के सामने सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो गया है.

कई जगहों पर धंस गई सड़क

स्मार्ट सिटी के सीवरेज एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट के तहत जहां-जहां सड़क की खुदाई कर बीचों-बीच पाइपलाइन बिछा मेनहोल का निर्माण कराया गया है, उनमें से कई जगहों पर सड़क धंस गयी है. इधर, 10 दिन पहले ही यूनिवर्सिटी में वीसी आवास व थाना के समीप सड़क के बीचों-बीच बने कल्वर्ट धंस गया है. इससे कल्वर्ट निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगा है. नगर निगम के अधिकारियों से स्थानीय पब्लिक की तरफ से शिकायत की गयी है.

इसे भी पढ़ें : Traffic Challan : बिहार में चालान से बचने के लिए लोगों ने किया जुगाड़, तो विभाग ने भी लिया सख्त एक्शन

बाजार समिति के समीप जलजमाव के बीच गड्ढे में पलटा ई-रिक्शा

अहियापुर बाजार समिति के समीप सड़क पर हुए जलजमाव के बीच गड्ढे में ई-रिक्शा पलट गया है. हालांकि, ई-रिक्शा पर सवार लोग बाल-बाल बच गए हैं. ई-रिक्शा के पलटने के बाद स्थानीय लोग खूब विधायक व सांसद को कोस रहे हैं. सोशल मीडिया पर इससे संबंधित एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जर्जर सड़क व जलजमाव के लिए लोग स्थानीय विधायक व सांसद को दोषी ठहरा रहे हैं.

इस वीडियो को भी देखें: छपरा में बड़ा हादसा, महावीरी जुलूस के दौरान गिरा छज्जा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें