12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक लगाने के विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, कार व बाइक में तोड़फोड़

Violent clash between two parties over parking of bike

संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के पताही मेथुरापुर गांव में बाइक गिराने के विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. इस घटना में एक पक्ष की दंपती और उनकी दो बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. पीड़िता रीता देवी के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में पड़ोसी व उसके परिवार के तीन सदस्य को आरोपी बनाया गया है. रीता देवी ने पुलिस को बताया कि 23 दिसंबर को उनके घर पर रिश्तेदार आए हुए थे. इसी दौरान पड़ोसी ने उनकी बाइक गिरा दी. इसका विरोध करने पर पड़ोसी ने जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने उनके ऊपर तलवार और चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में नारायण साह की एक अंगुली तलवार से कट गई. पीड़िता के अनुसार, हमलावरों ने गले से सोने का ढोलना भी छीन लिया, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये बतायी जा रही है. घटना के दौरान दंपती की बेटी पर भी हमला किया गया, जिससे परिवार में दहशत फैल गई. वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने भी जानलेवा हमला करने व कार व बाइक में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि बाइक लगाने के मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है. दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel