:: ढोली में अंतर कृषि महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली के खेल मैदान पर चल रहे अंतर कृषि महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न खेलों में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के आठ महाविद्यालय के सात सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन 200 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर के एडला वेणु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग में कॉलेज ऑफ बेसिक साइंस एंड ह्यूमैनिटीज की हरप्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 300 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में तिरहुत कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर के संदीप बेनीवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग में कॉलेज ऑफ बेसिक साइंस एंड ह्यूमैनिटीज की मुस्कान राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. आठ सौ मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, पीपराकोठी के रोहिताश्व मीणा ने जबकि महिला वर्ग में उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के प्रियांशी ने प्रथम स्थान हासिल किया. ऊंची कूद में पुरुष वर्ग में तिरहुत कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर के बिमल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग में तिरहुत कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर की अंजलि यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जेवलिन थ्रो में पुरुष वर्ग में तिरहुत कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर के आदर्श द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. निदेशक छात्र कल्याण डॉ रमन त्रिवेदी ने कहा कि यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छा अवसर है, जहां वे अपनी खेल प्रतिभा प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को देश स्तर पर कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है