: काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ब्रह्मपुरा थाने के दाउदपुर कोठी से दबोचा
: पुलिस पूछताछ करने के बाद वैभव मिश्रा को कोर्ट में प्रस्तुत कर भेजा जेल
संवाददाता, मुजफ्फरपुरकाजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ व ब्लैकमेलिंग के चार साल पुराने मामले में वैभव मिश्रा को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के दाउदपुर कोठी स्थित किराये के मकान से की गयी है. वैभव मिश्रा की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही एक संगठन के दर्जनों लोग काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंच गए. लेकिन, उनको पुलिस ने बताया कि युवती से छेड़छाड़ व ब्लैकमेलिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद सभी थाने से चले गए. वैभव मिश्रा से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसको कोर्ट में प्रस्तुत किया. वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने बताया है कि युवती को ब्लैकमेलिंग व छेड़छाड़ करने के मामले में वैभव मिश्रा फरार चल रहा था. उसको गिरफ्तार किया गया है. इस केस में दो आरोपी थे. एक आरोपी ने कोर्ट से बेल ले रखा है. वहीं, वैभव मिश्रा का बेल कोर्ट ने रिजेक्ट कर रखा था.
जानकारी हो कि काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले की रहने वाली एक युवती ने 27 जुलाई 2020 को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया था कि वह 26 जुलाई 2020 को बीबीगंज से गुजर रही थी. अचानक वैभव मिश्रा अपने दो साथियों के साथ उसका रास्ता रोक लिया. उसके साथ गलत हरकत करते हुए सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया. जब वह घर पहुंची तो देखा कि उसका अश्लील फोटो वायरल हो चुका है. वैभव मिश्रा ने अमरजीत मिश्रा के साथ मिलकर उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इससे पहले 12 जुलाई 2019 को वैभव मिश्रा ने उसके साथ छेड़खानी की व आर्म्स के साथ तस्वीर भेजी थी. इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी केस को उठाने के लिए दबाव दे रहा था. केस नहीं उठाने पर उसका फोटो वायरल कर दिया था. इधर, चर्चा है कि केस करने वाली युवती की पूर्व में ही मौत हो चुकी है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

