संवाददाता, मुजफ्फरपुरहोली के जश्न में खपाने के लिए मंगायी गयी यूपी की शराब के 124 कार्टून टेट्रा पैक बरामद हुए हैं. उत्पाद विभाग की टीम ने इसे साहेबगंज-देवरिया रोड स्थित बनघरा गांव से बरामद किया है. हाइवा ट्रक पर शराब रखी गयी थी. इनपुट के आधार पर मंगलवार देर रात कार्रवाई की गयी. अंधेरा ज्यादा था. इसका फायदा लेकर माफिया भाग निकले. हाइवा को छाता चौक स्थित उत्पाद थाने लाया गया. विभाग की टीम व पुलिस को चकमा देने के लिए माफिया ने ट्रक के चेंबर के अंदर विशेष तहखाना बनाया था. इसी में कार्टून छिपाकर रखा गया था. पारू में ट्रक को अनलोड किया जाना था. उत्पाद विभाग की टीम पारू थाना क्षेत्र के रहने वाले आधा दर्जन शराब धंधेबाजों को चिन्हित की है.
ट्रक छोड़कर फरार था माफियासहायक उत्पाद आयुक्त को इनपुट मिला
सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे को इनपुट मिला था कि शराब माफिया होली के मद्देनजर साहेबगंज-देवरिया रोड से हाइवा ट्रक लेकर रात दो से तीन बजे के बीच निकलेंगे. इंस्पेक्टर मनोज कुमार की टीम जब बनघरा पहुंची, तो माफिया उन्हें देख ट्रक छोड़कर फरार हो गया. ट्रक का ढाला खोला गया तो वह खाली था. लेकिन, जब सिपाही ट्रक पर चढ़ा तो देखा कि ढाला के अंदर एक विशेष तहखाना बनाया हुआ है. लॉक को खोला तो उसके अंदर से 124 कार्टन विदेशी टेट्रा पैक शराब बरामद हुई. उत्पाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाज होली को लेकर अभी से ही शराब स्टॉक कर रहे हैं. जिले के सभी एंट्री प्वाइंट पर उत्पाद टीम को अलर्ट मोड में रखा गया है. शराब माफिया उत्पाद टीम को चकमा देने के लिए कभी ईंट लोड ट्रैक्टर, कभी तेल टैंकर, एंबुलेंस, पार्सल गाड़ी के अंदर शराब छिपाकर लाता है. लेकिन, अब हाइवा ट्रक के अंदर भी विशेष तहखाना बनाकर शराब की खेप लायी जा रही है. जब्त 124 कार्टन विदेशी शराब उत्तर प्रदेश निर्मित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है