वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमसीएच में एक चिकित्सक रहने और भीड़ अधिक होने पर सोमवार को महिलाओं ने हंगामा किया. महिलाओं का आरोप था कि एक चिकित्सक मौजूद हैं. एक मरीज को देखने में आधे घंटे से अधिक समय लग रहा है. ऐसे में ओपीडी के समय तक सभी मरीज अपना इलाज नहीं करा सकते हैं. हालांकि ओपीडी के समय बाद भी चिकित्सक मरीज का इलाज करने की बात कही. इसके बाद हंगामा शांत हुआ. सदर अस्पताल में एंबुलेंस नहीं मिलने पर भी महिला के परिजनों ने हंगामा किया. हंगामा करने वाली महिलाओं ने आरोप लगाया कि सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को बुनियादी सुविधा नहीं मिल रही है. अपनी पत्नी का इलाज कराने आए सागर साह ने बताया कि ऑटो से लेकर आए थे और ऑटाे से लेकर ही प्रसव के बाद जाना पड़ रहा है. प्रसव से कराहने पर भी रात में कोई देखने नहीं आता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है