दीपक – 2 से 22 बीआरएबीयू का नया नियम, 2.30 बजे के बाद ही छात्रों को मिलेगा प्रवेश हंगामे के दौरान गार्ड के साथ धक्का-मुक्की वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू की प्रशासनिक व्यवस्था मंगलवार से बदल गयी. अब सुबह से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक छात्रों को प्रशासनिक भवन में प्रवेश नहीं मिलेगा. इस नये नियम के पहले ही दिन छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिससे नाराज होकर उन्होंने जमकर हंगामा किया और वीसी की गाड़ी का घेराव किया. उन्हें हटाने के दाैरान गार्ड्स के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. विवि प्रशासन ने कर्मचारियों के काम में बाधा को रोकने के लिए यह व्यवस्था लागू की है. हालांकि, सुबह से ही दूर-दराज से आए छात्र गेट खुलने का इंतजार करते रहे. जब उन्हें पता चला कि प्रवेश दोपहर 2.30 बजे के बाद ही मिलेगा, तो उनका गुस्सा भड़क उठा. आक्रोशित छात्रों ने अधिकारियों और कर्मचारियों से तीखी बहस की और कुलसचिव से मिलने के लिए आवेदन भी दिया. बारिश ने बढ़ाई परेशानी दिनभर रुक-रुक कर हो रही बारिश ने छात्रों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया. प्रशासनिक भवन के बाहर बैठने की कोई व्यवस्था न होने से उन्हें बारिश से बचने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को बाहर से आने वाले छात्रों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करनी चाहिए. दो साल से लगा रहे चक्कर रक्सौल से आए छात्र अमन कुमार ने बताया कि वे स्नातक 2022-25 सत्र के छात्र हैं और पिछले दो साल से अपने रिजल्ट में सुधार के लिए कॉलेज व विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एक कर्मचारी ने काम जल्दी कराने के नाम पर उनसे 700 रुपये ऑनलाइन लिए थे, लेकिन काम अभी तक नहीं हुआ है. कई अन्य छात्रों ने भी अंकपत्र और डिग्री से संबंधित अपनी परेशानियां बतायी. गेट खुलते ही अफरा-तफरी जैसे ही 2.30 बजे गेट खुला, प्रशासनिक भवन के बाहर जमा भीड़ अचानक अंदर घुसने लगी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कुलसचिव प्रो समीर कुमार शर्मा ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी कर्मचारियों से भी तीखी बहस हुई. छात्रों ने कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

