-सीएस ने पीएचसी प्रभारियों को दिये निर्देश
मुजफ्फरपुर.
हीट वेब के इलाज की तैयारी के लिए सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने पीएचसी प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की. इसमें वार्डों में पेयजल की सुविधा, पानी टंकी की सफाई, नल की मरम्मत, बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया. सीएस ने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एसी व कूलर की रिपेयरिंग करायी जाये. ऑक्सीजन युक्त बेड चिह्नित करते हुए हीट स्ट्रोक से संबंधित 29 प्रकार की दवाई की उपलब्धता ड्यूटी रोस्टर के साथ की जाये. सभी संस्थान आग से बचने के लिए फायर ऑडिट करा लें. साथ ही आग बुझाने वाले उपकरण को भी अपडेट रखा जाये. मौके पर सभी पीएचसी प्रभारी, एसीएमओ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, डीपीएम रेहान अशरफ सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है