मुजफ्फरपुर.
टीबी उन्मूलन के लिए 31 सर्वाइवर टीबी चैंपियन घोषित किये गये. उन्हें टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग दी गयी. इसका आयोजन केएचपीटी इंपैक्ट इंडिया ने किया. नये चैंपियन को टीबी केयर के लिए प्रशिक्षित किया गया. शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार व सीडीओ डॉ सीके दास ने संयुक्त रूप से किया. सीएस ने कहा कि नये टीबी चैंपियन टीबी उन्मूलन की दिशा में नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे. सीडीओ डॉ सीके दास ने कहा कि टीबी मुक्त पंचायत की कवायद को और तेज करने के लिए टीबी चैंपियन की आवश्यकता थी. एचपीटी के डिस्ट्रिक्ट लीडर दिनकर चतुर्वेदी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य लोगों को टीबी चैंपियन के माध्यम से टीबी के प्रति अलख जगाना है. मौके पर डीपीएस विजय कुमार ठाकुर, डीपीसी अमिता, एसटीएलएस मनोज कुमार, केएचपीटी के एमएंडइ इमरान सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है