फोटो माधव वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर संयुक्त ट्रेड यूनियन के तत्वावधान में मई दिवस की पूर्व संध्या पर एक मशाल जुलूस निकाला गया. जो कंपनीबाग स्थित अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भवन से निकलकर मुख्य डाकघर तक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ कर्मचारी नेता शंभूशरण ठाकुर ने की. इसमें वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों की हक हिस्सेदारी पर कार्पोरेट घराना और वर्तमान की केंद्र सरकार गिद्ध निगाह लगा रखी है. ऐसे समय में मजदूरों की एकता बेहद जरूरी है. मशाल जुलूस में एआईसीटीयु से कामरेड चनद्रमोहन प्रसाद, नंदकिशोर तिवारी, चन्द्रभूषण तिवारी, एआइयुटीयुसी से राज्याध्यक्ष नरेश राम, शिवबालक कुमार छात्र नेता शिवकुमार, एटक से महम्मद युनुस, किसान नेता चन्द्रेश्वर प्रसाद चौधरी, काशीनाथ सहनी, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (सेवाजंलि,) के अवधेश कुमार महतो एवं शिक्षक नेता बैजू कुमार इत्यादि प्रमुख लोग शामिल थे. वहीं गुरुवार को मजदूर दिवस के दिन एक विशाल जुलूस निकाला जायेगा और संघ भव में सभा की जायेगी. उक्त जानकारी एआइसीटीयू के चन्द्रमोहन प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

