डी-19 50वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जीडी मदर स्कूल के निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि 4 से 10 अक्तूबर को देहरादून में होनेवाली 50वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में स्कूल के तीन खिलाड़ी भाग लेंगे. इसमें सृष्टि साह, सम्मान गुप्ता व आयुष सिंह शामिल है. विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह ने इसपर प्रसन्नता जतायी. बताया कि सृष्टि के पिता दिलीप साह व्यवसायी व मां डॉ संगीता साह कॉलेज में प्रोफेसर है. वहीं सम्मान गुप्ता के पिता संजीव कुमार व्यवसायी व मां शिल्पी गुप्ता गृहिणी है. आयुष सिंह के पिता शिवशंकर व्यवसायी व मां निक्की सिंह गृहिणी है. तीनों का चयन राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम में हुआ है. तीनों नौवीं में पढ़ते हैं. कोच रणप्रताप जयसवाल ने बताया कि 14 से 17 अगस्त तक गयाजी में हुई राज्य स्तरीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 12 सदस्यीय सब-जूनियर बालक व बालिका बिहार टीम का चयन हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

