प्रतिनिधि, साहेबगंज प्रखंड के पहाड़पुर मनोरथ में सोमवार की रात पटाखा छोड़ने के विवाद को लेकर छुरा मारकर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायलों में हरिशंकर मुखिया के पुत्र ऋषिकेश कुमार (20), शिवशंकर मुखिया के पुत्र जितेंद्र मुखिया (27) व मुकेश कुमार (13) शामिल है. घटना के बाद तीनों घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. शिवशंकर मुखिया ने बताया कि उनका पुत्र दीपावली की रात पटाखा छोड़ रहा था. इस बीच उनका पड़ोसी अमन कुमार पहुंचा और उनके दोनों पुत्रों समेत ऋषिकेश कुमार पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया़ इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने अचेतावस्था में तीनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अमन कुमार को हिरासत में ले लिया. मामले में प्राथमिकी के लिए देर शाम तक आवेदन नहीं दिया गया था. वहीं, दूसरे पक्ष ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शांति बनाये रखने के लिए पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

