31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर थाने से लौट रही युवती से नशे में धुत तीन युवकों ने की छेड़छाड़, दो गिरफ्तार

सदर थाने से लौट रही युवती से नशे में धुत तीन युवकों ने की छेड़छाड़, दो गिरफ्तार

: पकड़ाये दोनों आरोपी को भीड़ ने जमकर पीटा

: भाई की गुमशुदगी की शिकायत देने गयी थी थाने

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु पासवान टोला जाने वाली सड़क पर नशे में धुत बाइक सवार तीन युवकों ने एक युवती से बदसलूकी की. गला दबाकर उससे छेड़खानी की. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. युवती की चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जुटने लगे तो तीनों आरोपी युवक भागने लगे. दो को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर दबोच लिया. उनकी जमकर पिटाई कर दी. फिर, मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाये दोनों बदमाश की पहचान सदर थाना क्षेत्र के नवल किशोर नगर के रहने वाले अनुकूल कुमार व ऋतिक राज के रूप में की गयी है. वहीं, फरार आरोपी खबड़ा गिरिजा नगर का रहने वाला प्रभात कुमार है. मामले को लेकर तीनों के खिलाफ शुक्रवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार दोनों आरोपी को पुलिस को कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित युवती ने बताया है कि वह गुरुवार को अपने भाई की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने गयी थी. जब वह वापस अपने घर लौट रही थी तो रामदयालु पासवान टोला जाने वाली सड़क में सुनसान जगह पर बाइक सवार तीन युवक उसका रास्ता रोका. एक युवक बाइक से कूदकर उससे छेड़खानी करने लगा. शोर मचाने पर तीनों भागने लगे. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि छेड़खानी में पकड़े गए दोनों आरोपी नशे में धुत था. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें